Posts

Showing posts from 2020

"उमड़ते जज़्बात" डॉ अर्चना टंडन द्वारा रचित एक कविता

Image
दिल के जज़्बातों को पन्ने पर उकेरना उनमें डूबते उतराते हुए भावनाओं को टटोलना धक्कम पेल की दुनिया में वैराग्य का एक ज़रिया बन भीतर तक तर कर जाता है द्रवित होता है दिल तब और छलकता है जाम आखों से जब आत्मिक संतुष्टि लिए  तो खुशी के आंसुओं का सैलाब बन बह निकलता है एक दरिया जो बहा ले जाता अपने संग भ्रम, अंतर्वेदना और मनोव्यथा और पीछे छोड़ जाता है एक निर्मल द्विअर्थी जीवन की सार्थकता ©डॉ अर्चना टंडन

" कोविड काल का पतझड़" डॉ अर्चना द्वारा रचित कविता

Image
  सरकार बनाती रही कोविड महामारी को हराने की योजना निरंतर किंतु अपनी मार से रंग अनेक दिखला गया कोविड काल का पतझड़  कहीं तो दहला गई लाइलाज खांसी की ख़ड़ खड़ और कहीं हो गई बीमारी कुछ क्षणों में ही छूमंतर जनता करती रही कहीं तो बचाव के तरीकों से किनारा तो कहीं सेवाभाव से दिखाते रहे राह डॉक्टर बन ध्रुव तारा कहीं तो मौत बना गई दुनियाभर में कई परिवारों को गमगीन और कहीं ये बीमारी घर में कैद परिवारों की ज़िंदगी कर गई रंगीन  रोज़ी रोटी ठप्प कर के रुला गई  कहीं तो ये जनता को  तो कहीं थका गई ये परिवारों को मीलों का सफर तय करा के प्रार्थना कर रहें सब वैक्सीन के रामबाण बनकर आने का पतझड़ से घिरे इस संसार को वसंत बन इस बीमारी से मुक्ति दिलाने का ©डॉ अर्चना टंडन

"वन" डॉ अर्चना द्वारा रचित कविता

Image
बेतरतीब फैले वन नहीं ईश्वर द्वारा सृजित उपवन हैं ये हरित क्रांति ला धरती को संभालने की उसकी तरकीब है ये निखरते हैं ये संभाले अपने अंदर अनमोल वन्य जीवन कायम रखते हैं ये इस तरह धरती का संतुलन  जंगली जीव जंतुओं के ये खजाने हैं असाधारण जहाँ फसाने गूंजते हैं रंग बिरंगे पक्षियों के हर क्षण मन मोह लेती है यहाँ के बहते झरनों  की गूँजती धुन चौंक जाते हैं जीव जंतु सूखे पत्तों की चरमराहट को सुन पेड़ों के बीच से झांकता सूरज ऐसा होता है प्रतीत मानों स्वर्णिम सूर्योदय सारे दिन हो रहा हो फलित वनक्षेत्र हर देश के लिए अकूत संपदा के भंडार हैं वायु के गैस संतुलन को संभालते ये धरती के पहरेदार हैं © डॉ अर्चना टंडन

"विरासत" डॉ अर्चना द्वारा रचित कविता

Image
  गर्व है मुझे इस देश की विरासत पर दया और करुणा के ब्रम्हास्त्र पर जहाँ अंकुरित हुए आध्यात्मिकता के बीज सदियों पहले पल्लवित हुए जो वेद-पुराण की कथाओं में  प्रदर्शित हुए अचंभित करने वाली वास्तुकला में  और प्रसारित हुए संस्कृति बन बिखरी जहाँ सदा त्याग और वैराग्य की सांस्कृतिक विरासत  प्राणियों में प्रेम और भाईचारे की लौ  जगी जहाँ सर्वप्रथम उजले भविष्य की ओर अग्रसर इस देश की सनातनी संस्कृति में पलती सभ्यता ही तो नींव थी नष्ट करना चाहा जिसे आक्रांताओं ने रौंदकर ताकि पहना सकें  वो दासता और दयनीयता का चोला हमें कुचलकर अब तो निकल पड़े हैं एक इरादा पाले हम इस विरासत में मिली नींव पर खड़ी करेंगे एक इमारत बुलंद  छोड़ जाएंगे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक परिवेश जहाँ फिर पाएंगे वो स्वछंद © डॉ अर्चना टंडन

My pride

Image
  My eyes would light up at your each achievement As I observed and tended to your each requirement Watching those small feet make an attempt to wander To discover and grasp things that appeared to be placed yonder You were growing and maturing at a fast pace As we stood aghast at your developing grace From a toddler you had now become a empathetic pediatrician An ambition that you had always considered as your mission Lucky throughout were you to have your father as your guide Your accomplishments have always given us joy and  immense pride © Dr Archana Tandon

सैनिक

Image
  सीना तान फौलाद सा जो दुश्मनों का संहार करने निकलता है जान हथेली पर लिए वो सीमाओं पर निडर फिरता है हम महफूज़ हो विचरते रहें जीवंत हो देश की समृद्धि में अपना योगदान देते रहें  ये वो अपनी मुस्तैदी से निश्चित करता है वीरता की हर सीमा लांघ  सीने पे गोली खा खून बहा वो निश्चय ही  देश का अभिमान ऊंचा करता है उसके इस बलिदान में शामिल है उसका हर एक पारिवारिक सदस्य आँसू पीकर मुखाग्नि देना है इनके अदम्य साहस का परिचायक इन आराधनातुल्य आत्माओं का आज सर झुकाकर नमन देश की उन्नति और समृद्धि में अपना योगदान  निरंतर बनाए रखने का संकल्प ले आज अर्पित करते हैं हम इन्हें श्रद्धासुमन  ©डॉ अर्चना टंडन

Peace

Image
  Let peace not cease to exist At the behest of  Armania and Azarbaijaan war that persists Let world not stand withered and divided As arms and ammunitions to the fleets are added For destruction will bring in gory scenarios Precipitating mental and physical illnesses that the world not knows Work towards eternal peace to prevail By singing sagas of love of electic morale Wiping out the dividing lines of  colonial and political origin To establish brotherhood courtesy compassion therein ©Dr Archana Tandon

बेटियों का रामराज्य कब

Image
"सुदीक्षा भाटी को समर्पित" Won Certificate of Excellence in Asian Society's Annual WordSmith's Award for Hindi Poetry for my poem " बेटियों का रामराज्य कब" थी वो मेधावी और साधारण परिवार से आई थी क्या इतने नंबर कोई ला सकता है जितने वो लाई थी स्कॉलरशिप पा अमरीका में पढ़ कर कोरोनाकाल में जो घर वापस आई थी लड़कियों की आज़ादी का सपना देखने वाली  दुर्घटनावश क्यों काल के हाथ समाई थी क्यों आज ये समाज इतना गर्त में खिसक गया कि लड़कियों को एक सुरक्षित माहौल देने में विफल हो गया क्यों रास्ते में चलना लड़कियों के लिए दूभर हो गया और रास्तों पर मनचले लड़कों का फर्राटा भरना आम हो गया ऐसे लड़के जो छेड़खानी करना अपना अधिकार समझने लगे दीखने लगे ऐसे पथभ्रष्ट सड़कों पर मोटरसाइकिल या गाड़ी में सवार किसी गाड़ी के आगे पीछे होते हुए लड़कियों को देख भद्दे मज़ाक या फबती कसते हुए कभी पैसे और रसूक में मदहोश तो कभी शराब के नशे में चूर दर्शाते हुए एक व्यक्तिव वीभत्स और क्रूर समझ सकती हूँ खूब इसे क्योंकि देख चुकी हूं अपनी आंखों से ये सब कभी किसी शराबी द्वारा आस्तीन खिंचते हुए तो कभी थप्पड़, घूँसे से वार

The story of my life

Image
The story of my life Cannot be contained in a few words Neither can a few flowery elaborations  Push away the experienced dearth I flowed down the mountain starting as a slender river Encountering on the way the gigantic inescapable boulders The pressures thrust on my way I tried to ease By putting in all my professional and organisational expertise Slowly the expanse began to take an aerodynamic shape Easing the journey towards the sea which had no escape Balancing myself between the shores I made my way Enjoying the blooming gardens that took shape by the bay On the horizon the sea was visible now For the approaching times I had to make a vow Of surrendering myself to the mighty ocean By relinquishing my deep seated primal emotions ©Dr Archana Tandon

मातृभाषा का वात्सल्य

Image
हृदय धड़कता है उत्तेजित हो रक्त संचारित होता है हिंदी में सृजित हर रचना से जब वात्सल्य माँ सा मिलता है सुनकर हिंदी उमड़ती हैं भावनाएं लिखने को हिंदी मचलती है कोशिकाएं विचारों के देवनागरी में लिप्यांतरित होने से सुकून रूह को मिलता है हिंदी में सृजित हर रचना से जब वात्सल्य माँ सा मिलता है बाल्यकाल से वृद्धावस्था तक  हर काल है हिंदी में जिया  मात्राओं के गलियारों में खो हिंदी के वैज्ञानिक कोण को समझा उम्र का हर दशक रहा समर्पित हिंदी को क्योंकि हिंदी में सृजित रचना से वात्सल्य माँ सा मिलता है हिंदी है तो भाषाओं में ही एक भाषा पूरी करती है ये अर्थपूर्ण वार्तालाप की अभिलाषा रूप अनेक विभिन्न प्रदेशों में इसके गीतों कहानियों के सृजन से हैं जो फलते हिन्द देश की हिंदी है हम सबको प्यारी क्योंकि हिंदी में सृजित हर रचना से वात्सल्य माँ सा मिलता है डॉ अर्चना टंडन

संताप क्यों हो करते तुम

Image
संताप में घिर खुद को क्यों हो खोते तुम अवसाद में डूब क्यों हो रोते तुम सुनहरी एक सुबह का इंतज़ार करो  व्यवधानों को परे हटा ईश्वर में विश्वास रक्खो काली अंधियारी रातों की भी  सुनहरी सुबह तो होती ही है घुटन भरी ज़िन्दगी को भी  कभी तो सांसें मिलती ही हैं प्रेम में हारे युगल की कहानी की भी फिर सुहानी शुरुआत होती है बुढ़ापे की कांपती देह की सहारे की आस भी निश्चित ही पूरी होती है समय के बदलने की तू भी उम्मीद धर आत्मविश्वास से लबरेज़ तू लंबी कुलांचे भर ईश्वरीय शक्ति में तू अटूट विश्वास रखकर चल अब मुस्कुरा तू संताप को परे हटा कर ©डॉ अर्चना टंडन

सपने

Image
सपने जब सच हुए तो लगा कि अब क्या  समापन रेखा के उस पार क्या होगा खालीपन का एहसास हुआ और एक नए सपने ने जन्म लिया कुछ सपने ऐसे थे  जो बुनते बुनते ही खत्म हो गए थे और दर्द का एहसास करा गए थे उन्हें भुलाने के लिए सपने तो बुनने ही थे जब तक जिंदा हैं सपने देखना और  उन्हें पूरा करने में जुट जाना ही तो ज़िंदादिली की निशानी है सपनों का अंत तो मौत है सपनों में डूबना तल्लीनता में खोना ऐसा हो कि सपना मायने रक्खे  पूरा होना या अधूरा रहना नहीं फिर तो जीवन में भी मोक्ष और मौत में भी मोक्ष ©डॉ अर्चना टंडन

Facing the unseen

Image
  Dream I did to plan for the future unseen  By exploring the glorious past and visualising the future scene Dive I did into the legends of traditional history  To clear the mist of future without getting jittery For the past was so very rich Brimming with evolutionary sagas   That provided to me an insight  To deal with the life's enigmatic melodramas Such a search did assure me a sanctified future Turning the unseen to be an inexhaustible treasure I got up from the coffee table fully convinced That it was this "Vikramaditya's throne" Which was pulling me out of the abysmal abyss ©Dr Archana Tandon

Home to me is

Image
Home should be a a valued domain A place where ambitions are not slain The abode of thine should be A place of virtues Where values that the world thinks are impractical and idealistic Are cherished, ingrained and valued Faith and truthfulness  Should form the foundations of this temple of thine Empathetic attitude is sure to make generations align It is here that avoiding conflicts and confrontations Will bring with it peace and tranquil eternal To make one feel at home, and To win over the conflicts that lie external Spiritual thinking should be The essence of this homely existence Helping one wade through the sea of life Encountering minimal resistance ©Dr Archana Tandon

Trial of a betrayal

Image
Was it a trial Awaiting a betrayal Or was it a walk To test the talk They walked on together Enjoying the crescendo Trying to sheepishly peep in Through their heart's window Testing and trying each other  They amusingly carried on Courtesy their brains Rather than their brawn The realisation of truth Had never been so mature Both were honouring a relationship  Whose core was so pure Mutual respect and growth Formed the axis of this new age relationship Which helped them gain an equilibrium Without falling prey to a guilt trip  ©Dr Archana Tandon