Posts

Showing posts from September, 2018

केंद्रित मन

Image
कभी कलम बहती थी विकेन्द्रित मन को केंद्रित करने के लिए आज जब कोई ख्याल आता है ढल नही पाता वो किसी भी रूप में दो शब्द लिखती हूँ और विश्लेषण में खो जाती हूँ अनेकार्थता का बोध रंगों का गुबार खड़ा कर देता है जो बहा ले जाता है गुबार को, घेराव को, अंतर्वेदना को और ला देता है एक ठहराव पर ये कहना गलत होगा कि कविता अधूरी रह जाती है या मिटा दी जाती है वो तो अंदर ही अंदर कहीं झंकृत कर जाती है मन को अलंकृत कर जाती है तन को अस्पष्टता की स्पष्टता के बोध से डॉ अर्चना टंडन