भोर

It is for the first time in the history of India that PMO is accessible to a common man to register one's grievances and extend suggestions. Have forwarded suggestions and written about grievances too and to each of my letters have got satisfactory responsestill date. To one of my suggestion had got this reply and was pained when I heard that Mr Vikas Barala was released on bail after such a deplorable conduct and conduct of crime but my faith has returned with the arrest of both the culprits and I hope and pray for them to be punished as per law as well as I congratulate the brave girl Miss Varnika Kundu on taking a stand and getting the culprits booked !!


तमन्नाओं की राख जिला रही है
कई नए अध्याय शुरू करा रही है
दफ़न हो गई थीं कई ख्वाहिशें 
जो कब्रों में कभी, 
मज़ारों में की गई दुआ से तेरी
आज क़ुबूल हो पा रहीं हैं

पहले कहाँ होता था
कोई रसूखदार गिरफ्तार
दबा दी जातीं थीं हर आवाज़
जो उठती थीं सियासतदां के खिलाफ
आज फिर वो समय आया है
सियासतदां के खिलाफ
सियासतदां उतर कर आया है
यकीन है मुझे 
अब हर कन्या बेफिक्र हो विचर पाएगी
जब सियासत कुछ ऐसे 
अनुकरणीय कदम उठाएगी

जब शिरोमणि, शिरोधार्य कदम उठाते हैं
नेक बन विवेकता भरे निर्णय ले पाते हैं
उदीयमान होता है फिर एक मरा हुआ समाज
जब स्त्री लाज की रक्षा के लिए
कठोर कानून क्रियान्वित हो पाते हैं

डॉ अर्चना टंडन


Comments

Popular posts from this blog

खुद्दारी और हक़

रुद्राभिषेक

आँचल की प्यास