चाँद की किस्मत




As I dream for fastest trials of rape cases and strictest form of punishment for the rapists .



ग्रहण लगे चाँद को देखना
पता नहीं क्यों 
लोग मानते हैं एक अपशगुन
मुझे तो उसे देख
मुगले-आज़म की 
वो घूंघट लिए मधुबाला है याद आती 
मानों चाँद को ग्रहण लगाने आए
पर त्वरित कार्यवाही कर 
किसी ने फिर उसे
उसकी  चमक व गौरव लौटाया हो
बहुत घटना पड़ता है चाँद को
तब कहीं जाकर ईद हैै होती
पूनम के चाँद सी किस्मत
हर चाँद की नहीं होती
 
डॉ अर्चना टंडन

Comments

Popular posts from this blog

बेशकीमती लिबास

Beyond Recognition: Discovering Peace in One's Own Existence

What Is Truth? A Doctor’s Reflection on Balance