फिर गूंजे शेर





दगा कहाँ दिल की बानगी है

ये तो दिमाग के किस्से हैं

जो किस्से दिलो दिमाग के हैं

तो समझो तैक -ऐ - हिकमह हैं



ऐसी ज़रूरतों का क्या फायदा 


कि जिन्हें पाल तुम बेनक़ाब हुए





सौदेबाजी नहीं चलती इश्क़ में

न ही ये मोहताज है रिश्वत की

किस्मत की तरह है इसकी कहानी

लिख के आती है खुदा की जुबानी


अर्चना टंडन


Comments

Popular posts from this blog

खुद्दारी और हक़

रुद्राभिषेक

आँचल की प्यास