फिर गूंजे शेर





दगा कहाँ दिल की बानगी है

ये तो दिमाग के किस्से हैं

जो किस्से दिलो दिमाग के हैं

तो समझो तैक -ऐ - हिकमह हैं



ऐसी ज़रूरतों का क्या फायदा 


कि जिन्हें पाल तुम बेनक़ाब हुए





सौदेबाजी नहीं चलती इश्क़ में

न ही ये मोहताज है रिश्वत की

किस्मत की तरह है इसकी कहानी

लिख के आती है खुदा की जुबानी


अर्चना टंडन


Comments

Popular posts from this blog

बेशकीमती लिबास

What Is Truth? A Doctor’s Reflection on Balance

Beyond Recognition: Discovering Peace in One's Own Existence