पुनर्वास



गुनाहगार के गुनाह
करने की वजह को पहचानो
गर्त में दबी घुटी
साँसों से आँको
तमाशबीन न बनो उन साँसों के
उन्हें सही राह देने का इक सपना पालो
अगर क़ैद भी करना पड़े उन्हें
तो क़ैद में उन घुटी साँसों को आवाज मिल सके
ऐसे इंतज़ाम कर डालो
इस धरती पर जन्म लेने वाले
हर शख्स को उसके हक़ से महरूम न कर
उस हक़ को कानून की जद में पूरा कर डालो

डॉ अर्चना टंडन 


Comments

Popular posts from this blog

खुद्दारी और हक़

VIOLENCE AGAINST DOCTORS

IDENTITY