चाँद की किस्मत
As I dream for fastest trials of rape cases and strictest form of punishment for the rapists .
ग्रहण लगे चाँद को देखना
पता नहीं क्यों
लोग मानते हैं एक अपशगुन
मुझे तो उसे देख
मुगले-आज़म की
वो घूंघट लिए मधुबाला है याद आती
मानों चाँद को ग्रहण लगाने आए
पर त्वरित कार्यवाही कर
किसी ने फिर उसे
उसकी चमक व गौरव लौटाया हो
बहुत घटना पड़ता है चाँद को
तब कहीं जाकर ईद हैै होती
पूनम के चाँद सी किस्मत
हर चाँद की नहीं होती
डॉ अर्चना टंडन
Comments