अहंकार
अहंकार शब्द है
अहम् और कार का योजन
अवतरण जिसका कराता है
स्व विनाश का उद्गमन
विखंडित करके इस शब्द को
निकाल दें अगर हम अहम् को
और कार यानी कृत्य में जुट जाएँ
तो द्वेष क्रोध और घृणा से मुक्ति पा
क्षमा, दया और करुणा का समागम कर
अहंकार से मुक्ति पा
शायद निरंकार का रूप पा जाएँ
© डॉ अर्चना टंडन
Comments