लाल रंग की लालिमा
लाल की लालिमा है लुभाती
दौड़ते लहू का एहसास कराती
साम्यवादी रूस की लाल सेना के
रौद्र रूप को भी है कहीं दर्शाती
प्रेयसी के सुर्ख कपोल हों
या हो प्रियतम का प्रभुत्व
दोनों को परिभाषित करता है
लाल रंग की लालिमा का महत्व
लाल रंग के ऐसे भी हैं बहुतेरे चहेते
देखें जो आसमान की लालिमा साँझ सवेरे
© डॉ अर्चना टंडन
Comments