स्त्री की अभिलाषा




माँग भरने और बिछिया पहनने को तुम
मेरा स्त्रीत्व न समझना

न मैं समझूंगी तुम्हारे अंग्रेज़ी के प्यार भरे तीन शब्द
दोहराते रहने को तुम्हारा प्यार

मैं साथ खड़ी रह सकूँ
तुम्हारी हर मुसीबत में

और तुम अपनापन महसूस करा सको 
हर साथ बीते पल में

काल्पनिक न होकर
यथार्थ में जी कर गुजार सकें हम हर पल

विचारों के मतभेद को
ससम्मान न्यायसंगत तरीके से सुलझा सकें हम

कुछ तुम समझो कुछ मैं समझूँ
और फिर समझ समझ का मेल करा
बिता सकें समझदारी से हम अपने सुख दुख के पल

शायद यही होगी सही परिभाषा
मेरे तुम्हारे मिलन की

बराबरी और सम्मान भरे 
विवाह बन्धन में बंधे इस रिश्ते की


डॉ अर्चना टंडन



Comments

Popular posts from this blog

VIOLENCE AGAINST DOCTORS

खुद्दारी और हक़

रुद्राभिषेक