ये व्यापार कब तक ?
व्यापार शिक्षा का
व्यापार देह का
व्यापार भ्रूण हत्या का
किसकी देन है ?
व्यापार प्रायोजित ख़बरों का
व्यापार प्रायोजित पोडियम का
व्यापार प्रायोजित वक्ताओं का
किसकी देन है ?
व्यापार प्रायोजित स्टेज का
व्यापार प्रायोजित मेलों का
व्यापार प्रायोजित खेलों का
किसकी देन है ?
ये खेल है एक
प्रायोजित खेल
पैसे का ,सिस्टम का
ईमान धर्म को ताक पर रख आगे बढ़ने का
आप भी खेल सकते हैं ये खेल
शामिल हो सकते हैं इसमें
बोली लगाइये
फायदा दिलाइए
यहाँ सिर्फ डॉलर चलता है
कमज़ोर को लाचार दिखा
कमज़ोर का ही शोषण होता है
यहाँ कमजोरी
आपका उसूलों पर अडिग रहना है
आपका शोषण के खिलाफ खड़े होना है
आपका भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाना है
आपके वोटों की कीमत न होना है ।
यहाँ सिर्फ वोट और नोट बिकता है
यहाँ व्यापार वोटों और नोटों का होता है
अभी भी देर कहाँ हुई है
तुम भी जुट जाओ इस व्यापार में
और समेट लो जितना समेट सकते हो
पर ज़रा सोच लेना
लूटकर खसोट कर दगा देकर
कहाँ तक ले जाओगे ये नोट और वोट का व्यापार
कितना फैलाओगे अपना साम्राज्य
ये व्यापार कब तक ?
ये व्यापार कब तक ?
ये व्यापार कब तक ?
अर्चना टंडन
Comments