Posts

कौन मेरा, क्या तू लागे

Image
जे पी आज तुम पर कुछ  तुझ में मैं हूँ कि नहीं नहीं है वास्ता इससे, मुझमें तू है फखत इस बात का है गुमान  तूने मुझ से मुझ को छीना शायद था यही मेरा नसीब, अब कैसे तुझमें खुद को पाऊँ हूँ ढूँढ रही कोई तरकीब. तुमने वक़्त रहते मुझे थामा ढहने से बचाया और ख्वाब दिखाया सात समंदर पार का मुझे भी बहकना भाया शायद वो तुम्हारी तरकीब थी मुझे समुन्दर पार कराने की तुम कभी न जान सकोगे मेरे बहकने के पीछे का सच मैंने जिस सफ़र का ख्वाब देखा था उसमें तुम जैसा साथी शुमार था मैं खुद अपने लिए थी एक पहेली चली जा रही थी बिल्कुल अकेली तुम आए मदमस्त चाल लिए साथ हो लिए तुम परिपक्व थे शायद इसलिए हम साथ होते हुए भी स्वछन्द थे न मैंने कभी तुम्हे दोहराया न तुमने मुझे अपना अपना स्वरूप लिए हमराज़ हम बनते गए स्वछंदता अपनी हम खोते गए ये तुम्हारा मुझे सुलझाने का तरीका अच्छा था खुद से पहचान करा खुद से मिलवाने का सलीका अच्छा था डॉ अर्चना टंडन

समाहित होना मेरा

Image
मुझ से मुझ को कभी न जुदा सके तुम बाहुपाश में अपने मुझे, कभी न भर सके तुम जब से मैंने अपना अस्तिव है पाया नहीं समझा तब से किसी को भी पराया तभी से आगोश में रहना मुझे न भाया तुम तक पहुँचूँ इस ख्वाइश को कभी न दर्शाया मन ही मन तुम्हें दुनिया से छुपाया  ताकि तुम मुझमें समा सुरक्षित रहो पूर्ण करते रहो मुझे अपनी समझ से  लगातार, अनवरत दीक्षा देते रहो उलझाते रहो मुझे अपने परिपेक्ष्य में ताकि मैं सुलझ सकूं - डॉ अर्चना टंडन

अंत्योदय से सर्वोदय की ऒर

Image
मलहम लगाओ किन्तु कटार चलाना मत भूलो हमले के लिए नहीं अपितु आत्मरक्षण के लिए, आध्यात्मवादी वीर बनो चातुर्य तुम्हारा गरिमामय हो चेतना,न्याय, समदर्शीपन, विवेक, कर्मठता , सृजनशीलता को आत्मसात कर हमलावर के बल प्रयोग को सही दिशा देने की कला सीखते हुए जियो, जीने दो और जिलाओ डॉ अर्चना टंडन

गरिमामयी आँचल

Image
“Give the ones you love wings to fly, roots to come back to and reasons to stay.” Dalai Lama XIV गरिमामयी आँचल /वटवृक्ष की छत्रछाया पर आज कुछ शब्द चंचलता चपलता से विभोर क्षणों में भी कुछ क्षण थे जब वो लिपट लिपट कर रोए कुछ सुकून उन्हें मिला तो कुछ तर हम भी हुए  सच है, हर पुकार को है एक आँचल की दरकार और हर आँचल को प्यार की आस बेशुमार पुकार और आस का जहाँ हो मिलन वहीं ठौर पा जाए हर धड़कन क्योंकि पेड़ सा आँचल हो छत्रछाया देनेवाला वटवृक्ष हो भटका पथिक हो असमंजस बेहिसाब हो तो सिमटेगा ज़रूर उस आँचल की गोद में वटवृक्ष की ओट में दिलदार वटवृक्ष  भी बरसाएगा अपना सब कुछ आसरा दे, जीवन की ललक बरसा वो फिर आज़ाद कर देगा पथिक को  और कह कर अलविदा रूबरू होगा फिर एक बार, वह दानी अपनी खुदाई से  दोहराने, अपने इस रूप को बरसाने एक ममतामयी स्वरुप को -- अर्चना टंडन

रसिका

Image
यूँ ही नहीं खोती मैं तुम्हारे खयालों में  खोती हूँ अपनी वीरानियाँ समेटने सिमट कर उनमे पा जाती हूँ फिर एक जीने की वजह सजने-सँवरने की वजह हंसने खिलखिलाने की वजह और वीरनियाँ खुद ब खुद सिमट जाती हैं जब खयाल मूर्त रूप लेता है तुम्हारे अवतरण से -- अर्चना टंडन

सठियाते हुए सत्तर की तैयारी

Image
क्यों उल्लू कहते हो खुद को क्यों कहते हो कि मुंह सिल कर  आँखें घुमा कर बस चारों तरफ देखना ही नियति हो गई है तुम्हारी  तुम, हाँ तुम  जो शायद अब सत्तर के पार हो गए हो क्यों नहीं खुद के ही अंदर फिर ढूंढ पाते वो बच्चा जीने के गुर सीखने से  पहले वाला बच्चा जब तुम अनायास ही मुस्कुरा देते थे शायद याद कर अपने पिछले जन्म की बातें वह मुस्कान जो आनंदित करती थी माँ को और मातृत्व की भावना जगा हर लेती थी उसकी दिन भर की थकान  एक भोली, पवित्र,निश्छल मोहिनी मुस्कान घर के हर सदस्य को आकर्षित आह्लादित करती मुस्कान तुम भी तो अब बच्चे सरीखे ही हो जिस तरह तुम सँभालते थे उन्हें आज सँभालने में लगे हैं वो तुम्हें तुम्हारे लिए ही तो वो हौसला लिए फैसले ले रहे है क़ि तुम्हारे द्वारा दी हुई सीखों से वो अनवरत बिना डरे आगे बढ़ सकें   खुद से निकली धाराओं पर विश्वास कर ईश्वर प्रदत्त अनगिनत सुनहरे पलों का उसकी हर अनुकम्पा का शुक्रिया अदा कर, तुम भी तो अंतर्मन में ही सही  कहीं गुनगुना सकते हो मुस्कुरा सकते हो तो ...

अस्तित्व

Image
आज आहत हुई सच जान  कि रिश्ता रिश्तों में नहीं  उम्मिदों और आकांक्षाओं के पूरा होने में है  उम्मीद किसी की पूरी किये जाओ  अपेक्षाओं का गला कुचले जाओ  निभाए जाओ हरेक की चाह  देवता कहलाओगे  ऐसा भी क्या देवता कहलाना  इससे अच्छा नहीं क्या खुद को पाना  खुद के साथ समय बिताना  कुछ लिखना,कुछ खोजना कुछ अप्रतिम पाना  जलना है तो खुद की आग में जलो  आंच नहीं खलेगी  रोशनी अलग रौशन करेगी .................... डॉ अर्चना टंडन

सूफियाना होना

Image
महसूस करा तो उम्र सालों में गुजरी न महसूस करा तो सूफीयाना बन सुलझी   दास्तान थी वो एक अनवरत सफ़र की पहेली थी एक जो उलझी थी आकार उसका, न तो था सीधा न ही टेढ़ा और था भी पूरा सांसारिकता सा उलझा उस सफ़र का फैलाव देख घबराई थी गुत्थम-गुत्था, समेटा-समेटी से पथराई थी हर पल बदलते हालात और उस पर तकती हुई आँखों के सवालात एहसास कराते थे एक अंतहीन सफ़र के आगाज़ का गुज़रते हुए सालों के तेजी से गुज़र जाने का अपने ही अंदाज़ में संभलती संभालती   विघटित होने से बचती चलती रही इस वेश का परिदृश्य समझने के वास्ते तलाशती हुई सैकड़ों रास्ते जो ठहराव दे सके इस अंतहीन सफ़र को सार्थक बना सके तेरे दिए इस परिवेश को जाने कब अंदाज़ सूफियाना हो चला बदलाव के साथ ठहराव सा भी आ गया सांसारिक मृगमरीचिका अब नहीं उलझाती थी भागती हुई उम्र भी अब नहीं डराती थी पलों और वर्षों का तो जैसे एहसास ही ख़त्म हो गया था उलझी पहेली का सुलझा स्वरुप जाने कब अवतरित हुआ था डॉ अर्चना टंडन 

Celebrating demise in life and in Death

Image
Keep moving, keep dreaming Keep flowing, for that is life  If stuck in the marshes of dreariness Momentum yours, you ought to find  Have we come here to die or to survive Oh yes, definitely to live and survive So keep flowing and keep rejoicing As you go along, hurdles you keep conquering With the life's clock ticking  Fear of death you ought to keep surmounting Dawning of this realisation Will expose you To newer crests and troughs of  unknown sounds That are yet to be orchestrated Till crests wither and troughs rise To end up again at levelled grounds Yes, death is again inevitable Learning is never done with Rebirths are the rule  So keep enjoying life And celebrating death  Till finally you start recognising  The soulful power within you Where stillness of the ocean becomes your nature And waves of an ocean show your character As you move along the path of existence And reach the pyre  following the path of least resistance Dr Archana Tan...

खामोशी का शोर भरा दर्द

Image
शोर में भी है एक ख़ामोशी समझने की कोशिश करना कभी माँ की बडबडाहट के पीछे की ख़ामोशी विधवा की पुकार की तड़प की ख़ामोशी बलात्कारी द्वारा प्रताडित आत्मा के क्रंदन की ख़ामोशी वर्षों लाला के कर्ज के बोझ तले दबे गरीब के विद्रोह के स्वर की ख़ामोशी यहाँ उस ख़ामोशी की बात नहीं हो रही है जो शतरंज के खिलाडी की होती है उठा पटक के दावों वाली मेरा- तेरा, इसका-उसका के गुणा भाग वाली न ही उलझनों को उलझाती सुलझे हुए को उलझाने के रास्ते तलाशती ख़ामोशी की   बल्कि उस ख़ामोशी की बात हो रही है जो हर भूकंप ,हर ज़लज़ले हर दुर्घटना, हर युद्ध के बाद देखी जा सकती है   जैसी भोपाल गैस त्रासदी के बाद के शोर में थी ............... कोशिश करो कि पहचान सको इस शोर में छुपी खामोशियों को और इस खामोशी के पीछे छुपे दर्द को शांत प्रवृत्ति वाली दरिया जब जब रास्ते के पत्थरों से टकराएगी शोर, सन्नाटे को चीरता हुआ एक सन्देश देगा संदेश एक असहनीय तड़पाने वाले दर्द का ©डॉ अर्चना टंडन

दौर चुनावों का

Image
सत्ता के गलियारो में आज फिर क्यों शोर है लगता है सिंघासन डगमगाने का चल रहा दौर है कौन देगा किसको पटकनी , जीत दर्ज करा रहेगा वोटों का धनी हर चौराहे पर इन्ही चर्चाओं का दौर है जात पात, भाषा, पंथ गिना नेताओं में आज फिर उपजी होड़ है लगता है चुनाव नहीं यह कोई जंग का मैदान है अपनत्व का नहीं यहाँ नामो निशान है टीवी, अखबार सोशल साइट्स और मीडिया पर शोर है प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष आज फिर इन्ही चर्चाओं का दौर है यहाँ भाई भतीजावाद अपने चरम पर है दामन थामना और पटकनी देना, यहां आम है जिनके शब्दकोष में ईमान और भरोसा शब्द रहे न कभी ऐसे ईमान और रसूक वालों की यहाँ होड़ है सत्ता के गलियारो में आज फिर क्यों शोर है लगता है सिंघासन डगमगाने का चल रहा दौर है फिर क्यूँ जाए आम जनता वोट देने बीके हुए चुनावों का बहिष्कार वह क्यूँ न करे जहाँ कलुषित चरित्र वालों का जोर है और सद्चरित्र को कलंकित दिखाने का मच रहा शोर है आखिर कब तक ये खंडित व्यक्तित्व वाले ही चुनाव में दिखेंगे जो मुंह में राम और बगल में छुरी रख अपना रसूक कायम करेंगे सब बुद्धिजीवियों को जगाने का च...

Understanding the word democracy

Image
Democracy is a game of fools ...said by a great thinker long back .... and he was not wrong in saying so .... The cancerous situation of black money, booth capturing, paid / manipulated voters, casteism,etc etc ...is for all of us to see ... Can we say that Democracy breeds manipulators ? But we can understand that only democracy preserves the rights of each individual and so is the most desired mode of governance if each individual becomes aware of the matters and the constitution is followed word by word without resorting to appeasement and manipulations . For this we need a strong leader who believes in and is capable of taking decisions as the head of a democratic nation and is a nationalist and has the power to implement the just conclusions arrived at through open discussions and debates . With increasing internet awareness and it reaching remote areas, cross sectional voting percentage can be increased if we make voting process (not only for candidates but for important d...

The untouchables

Image
The old , The widows living a life  As if residing in prisons  Yes ,I had witnessed a group of them Going back as they were After prayers In Mathura from a temple  To their abode  Which was an ill lit building Bald heads ,white sarees Spelling their doomed state  I tried to start a conversation But they had nothing to say  Giving me a vacant look They walked away  One of them  Seemed to have some life left I approached her And she softly related  The hardships they faced As they remained caged To the mercy of few moneyed Who used them  And their conditions  To convert their funds To charitable trusts …. Dr Archana Tandon

Conserve forests

Image
पेड़ की कहानी उसने कभी किसी को पराया न समझा अपना ही समझा  छाँव दी ,फल दिए ,फूल दिए  कटने पर भी आह न की इस्तेमाल होता रहा वो लोगों के लिए जिन्होंने एवज में उसके वाहवाही कमाई  और फिर उस पर ही आरी चला  उसे पराया कर दिया डॉ अर्चना टंडन

परिपेक्ष्य

Image
हमसे वो बोले कि मैडम अपनी भाषा सुधारिये  हम आज तक नहीं समझ पाए  कि उनको हमारी सुसंस्कृत भाषा खली  या फिर भाषा की दिशा  या सच्चाई की परिभाषा वक़्त किसी का नहीं होता  आज तुम्हारा कल मेरा चरित्र अपना होता है  व्यक्तित्य अपना होता है  जो न कोई चुरा सकता है  न अपना सकता है  उसपर नाज़ करो  उसकी रक्षा करो डॉ अर्चना टंडन 

भारत का पुनः सोने की चिड़िया बनना ?

मेरी ( layman in finances ) की एक सोच 500 और 1000 के नोट बंद हो गए । लोग या तो पैसा बैंक में जमा कर रहे हैं या सोना खरीद रहे  हैं । बैंक में जमा करेंगे तो एक तो money accounted होगा ।सरकार को टैक्स मिलेगा । दूसरा सुप्त पैसे का उपयोग entrepreneurs को loan देने व विकास की योजनाओं में लगाने में होगा । देश का विकसित देशों से loan का भार कम होगा और money generation का विस्तार हो पाएगा , job generation होगा तो unemployment भी tackle हो पाएगा । सोने में investment यानि सोने का वापस घरों में से लाकर में जाना । भारत का पुनः सोने की चिड़िया बनना ... जहाँ तक मेरी knowledge है मुद्रा का छपना सोने के भण्डार पर निर्भर करता है । I definitely see lockers as the next target to increase the amount of currency that govt can get printed for unaccounted gold to lessen the loan burden on India ... वाह मोदीजी आपने अपने एक वार से न केवल गलत कामों में लगे काले धन पर रोक लगा दी बल्कि भारत का राजस्व बढ़ा loan का भार कम करने का व भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनाने का इंतज़ाम भी कर लिया। मोदीजी की विकास-शी...

सठियाना

Image
हम जो सठिया गए हैं शायद new born हो चले हैं हममे से कुछ तो preterm हो  Incubator में temp control के लिए पड़े हैं और कुछ ऑक्सीजन mask लगा जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं कुछ newborn तो मदमस्त हाथ पैर फ़ेंक खुद हंस दूसरों को हंसा जीवन का एक नया अध्याय रच पा रहे हैं तो कुछ चुपचाप पड़े चारों तरफ सर घुमा निगाह को कहीं एकटक रुका संसार का गणित समझने की कोशिश में लगे हैं कुछ तो चेहरे पर विभिन्न भाव दर्शा कभी मुस्कुरा जैसे पिछली यादों में खो से गए हैं ये परिभाषाएं newborn,teenage, adult, old age हमें परिभाषित नहीं कर सकतीं सीमित नहीं कर सकतीं Moron व Progeria दर्शाती हैं कि इंसान की शारीरिक व मानसिक शक्ति की सीमा को बाँधा नहीं जा सकता उम्र से प्रत्येक जीवन की सीमा एक ईश्वरीय वरदान है तरीके अनेक हैं सलीके अनेक हैं पर पैमाना सबका ऊपर से ही तय होके आता है डॉ अर्चना टंडन