सठियाना
हम जो सठिया गए हैं
शायद new born हो चले हैं
हममे से कुछ तो preterm
हो
Incubator में temp
control के लिए पड़े हैं
और कुछ ऑक्सीजन mask
लगा जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं
कुछ newborn तो मदमस्त हाथ पैर फ़ेंक
खुद हंस दूसरों को हंसा
जीवन का एक नया अध्याय रच पा रहे हैं
तो कुछ चुपचाप पड़े
चारों तरफ सर घुमा
निगाह को कहीं एकटक रुका
संसार का गणित समझने की
कोशिश में लगे हैं
कुछ तो चेहरे पर
विभिन्न भाव दर्शा
कभी मुस्कुरा जैसे पिछली
यादों में खो से गए हैं
ये परिभाषाएं newborn,teenage,
adult, old age
हमें परिभाषित नहीं कर
सकतीं
सीमित नहीं कर सकतीं
Moron व Progeria
दर्शाती हैं कि
इंसान की शारीरिक व
मानसिक शक्ति
की सीमा को बाँधा नहीं जा
सकता उम्र से
प्रत्येक जीवन की सीमा एक
ईश्वरीय वरदान है
तरीके अनेक हैं
सलीके अनेक हैं
पर पैमाना सबका
ऊपर से ही तय होके आता है
डॉ अर्चना टंडन
Comments