Conserve forests
पेड़ की कहानी
उसने कभी किसी को पराया न समझा
अपना ही समझा
छाँव दी ,फल दिए ,फूल दिए
कटने पर भी आह न की
इस्तेमाल होता रहा वो लोगों के लिए
जिन्होंने एवज में उसके वाहवाही कमाई
और फिर उस पर ही आरी चला
उसे पराया कर दिया
Comments