Posts

Showing posts from September, 2020

मातृभाषा का वात्सल्य

Image
हृदय धड़कता है उत्तेजित हो रक्त संचारित होता है हिंदी में सृजित हर रचना से जब वात्सल्य माँ सा मिलता है सुनकर हिंदी उमड़ती हैं भावनाएं लिखने को हिंदी मचलती है कोशिकाएं विचारों के देवनागरी में लिप्यांतरित होने से सुकून रूह को मिलता है हिंदी में सृजित हर रचना से जब वात्सल्य माँ सा मिलता है बाल्यकाल से वृद्धावस्था तक  हर काल है हिंदी में जिया  मात्राओं के गलियारों में खो हिंदी के वैज्ञानिक कोण को समझा उम्र का हर दशक रहा समर्पित हिंदी को क्योंकि हिंदी में सृजित रचना से वात्सल्य माँ सा मिलता है हिंदी है तो भाषाओं में ही एक भाषा पूरी करती है ये अर्थपूर्ण वार्तालाप की अभिलाषा रूप अनेक विभिन्न प्रदेशों में इसके गीतों कहानियों के सृजन से हैं जो फलते हिन्द देश की हिंदी है हम सबको प्यारी क्योंकि हिंदी में सृजित हर रचना से वात्सल्य माँ सा मिलता है डॉ अर्चना टंडन

संताप क्यों हो करते तुम

Image
संताप में घिर खुद को क्यों हो खोते तुम अवसाद में डूब क्यों हो रोते तुम सुनहरी एक सुबह का इंतज़ार करो  व्यवधानों को परे हटा ईश्वर में विश्वास रक्खो काली अंधियारी रातों की भी  सुनहरी सुबह तो होती ही है घुटन भरी ज़िन्दगी को भी  कभी तो सांसें मिलती ही हैं प्रेम में हारे युगल की कहानी की भी फिर सुहानी शुरुआत होती है बुढ़ापे की कांपती देह की सहारे की आस भी निश्चित ही पूरी होती है समय के बदलने की तू भी उम्मीद धर आत्मविश्वास से लबरेज़ तू लंबी कुलांचे भर ईश्वरीय शक्ति में तू अटूट विश्वास रखकर चल अब मुस्कुरा तू संताप को परे हटा कर ©डॉ अर्चना टंडन

सपने

Image
सपने जब सच हुए तो लगा कि अब क्या  समापन रेखा के उस पार क्या होगा खालीपन का एहसास हुआ और एक नए सपने ने जन्म लिया कुछ सपने ऐसे थे  जो बुनते बुनते ही खत्म हो गए थे और दर्द का एहसास करा गए थे उन्हें भुलाने के लिए सपने तो बुनने ही थे जब तक जिंदा हैं सपने देखना और  उन्हें पूरा करने में जुट जाना ही तो ज़िंदादिली की निशानी है सपनों का अंत तो मौत है सपनों में डूबना तल्लीनता में खोना ऐसा हो कि सपना मायने रक्खे  पूरा होना या अधूरा रहना नहीं फिर तो जीवन में भी मोक्ष और मौत में भी मोक्ष ©डॉ अर्चना टंडन

Facing the unseen

Image
  Dream I did to plan for the future unseen  By exploring the glorious past and visualising the future scene Dive I did into the legends of traditional history  To clear the mist of future without getting jittery For the past was so very rich Brimming with evolutionary sagas   That provided to me an insight  To deal with the life's enigmatic melodramas Such a search did assure me a sanctified future Turning the unseen to be an inexhaustible treasure I got up from the coffee table fully convinced That it was this "Vikramaditya's throne" Which was pulling me out of the abysmal abyss ©Dr Archana Tandon

Home to me is

Image
Home should be a a valued domain A place where ambitions are not slain The abode of thine should be A place of virtues Where values that the world thinks are impractical and idealistic Are cherished, ingrained and valued Faith and truthfulness  Should form the foundations of this temple of thine Empathetic attitude is sure to make generations align It is here that avoiding conflicts and confrontations Will bring with it peace and tranquil eternal To make one feel at home, and To win over the conflicts that lie external Spiritual thinking should be The essence of this homely existence Helping one wade through the sea of life Encountering minimal resistance ©Dr Archana Tandon

Trial of a betrayal

Image
Was it a trial Awaiting a betrayal Or was it a walk To test the talk They walked on together Enjoying the crescendo Trying to sheepishly peep in Through their heart's window Testing and trying each other  They amusingly carried on Courtesy their brains Rather than their brawn The realisation of truth Had never been so mature Both were honouring a relationship  Whose core was so pure Mutual respect and growth Formed the axis of this new age relationship Which helped them gain an equilibrium Without falling prey to a guilt trip  ©Dr Archana Tandon

धोखे का फलसफा

Image
  धोखे के अंधियारों को मिटा धोखे से निपटना सीखा नुक्सान बर्दाश्त कर बिना शिकवा शिकायत के धोखेबाजों से किनारा करना सीखा दूसरे की कारस्तानियों पर बिना खीजे रास्ता बदल, गुज़रना सीखा अगले के धोखे को उसका खुद से धोखा समझ उसे उसकी मजबूरी मान माफ करना सीखा बिना समझौता करे धोखे के फलसफे को समझ परिदृश्य में लोगों की मनोदशा को भाँपना सीखा इस तरह धोखे के चक्रव्यूहों से खुद को बचा  आज़ादी पा खुद से खुद में जीना सीखा डॉ अर्चना टंडन

ध्यान

Image
आखें बंद कीं ध्यान लगाया  सहसा एक ख्याल सा मन में आया  बेटी  के लिए सामान भेजना था  मैंने उसे परे हटा फिर गोता लगाया  इस बार बेटे  का चेहरा सामने आया  जैसे कह रहा हो मम्मी बताइए कैसे करूँ  मैंने फिर अपने आप को समझाया  अरे इन उफनती लहरों पर ही तो काबू पाना है  गहरी सांस लेते हुए शून्य में जाना है  ध्यान को मैंने फिर से केन्द्रित किया  पीठ सीधी कर फिर उन पहाड़ों  झरनों उगते सूरज का मनन किया एक क्षण को सुकून महसूस हुआ  फिर बेटी का विचार आया जिसे मैंने आने दिया और फिर जाने भी दिया  बेटे के कैरियर का भी आया  उसको भी आ कर आगे बढ़ने न दिया  अब तो ध्यान केंद्रित था  जिस्म से अलग थलग खड़ी थी मैं  अपने आप को भी  देख पा रही थी अब  सुना था जिस्म से रूह तक का रास्ता टेढ़ा होता है  ध्यान ही एक रास्ता है जो सीधा वहां तक पहुँचता है  वो सीधा रास्ता साफ़ दिखाई दे रहा था  दीख रहा था ये परेशनियाँ अलग होते ही अपनी नहीं लगतीं  ये तो इस शर...