Posts

Showing posts from August, 2020

शिक्षा में कालाबाज़ारी का जाल

Image
  जाल नहीं जंजाल था काले धन का बाज़ार था बच्चों को लूटने का इंतज़ाम लिए दलालों द्वारा सृजित वो एक  विषम व्यापारिक संसार था धोखा, लूट-खसोट और फरेब यहाँ बेहिसाब थे धनाढ्यों के विश्वविद्यालयों में घुसने के जो द्वार थे पैसा ले कर फिरकी की तरह नचाने में माहिर, चलाने वाले जहाँ  नक़ाब ओढ़े अनगिनत ख्वाबों के सौदागर थे उम्मीद है शिक्षा के क्षेत्र से ये कालाबाज़ारी हटेगी कोई तो सरकार आएगी जो ये मंडी बंद करवाएगी बच्चों की मासूमियत को बरकरार रखने का इंतज़ाम कर योग्यता को ही सिर्फ शिक्षा का आधार बनाएगी डॉ अर्चना टंडन

Growing amongst betrayal

Image
Was it a trial Awaiting a betrayal Or was it a walk To test the talk We walked on together Enjoying the crescendo Trying to sheepishly peep in Through the heart's window Testing and trying each other  We amusingly carried on Courtesy our brains Rather than our brawn The realisation of truth Had never been so mature Both were honouring a relationship  Whose core was so pure Mutual respect and growth Formed the axis of the new age revolution Helping us gain equilibrium Utilising the dialectic evolution ©Dr Archana Tandon

समय जो थम जाता

Image
समय जो थम जाता  तो किसी को तो ज़िन्दगी की चकाचौंध लुभाती और कहीं अंधियारी रातें   ज़िन्दगियाँ लील जातीं बाल्यकाल में तैरते हम वृद्धावस्ता की सलाहियत को रोते कमसिन अदाओं को देख  कैसे दिल ये धड़कते विषमताओं से घिर  कुछ शायद  जीने का हक़ ही खो देते उपलब्धियों के चक्रव्यूह के  बोझ तले  कुछ आज़ादी को रोते वेग विलुप्त दरिया कहीं सागर से मिलने को तरसती थमे समय का दंश झेल ज़िन्दगी रंगीनियत ही खोती तो समय तो चलायमान है  चलायमान ही रहने दो ज़िन्दगी को वेग में अपने गतिशील रहने दो थमा समय तो  एक अंतहीन दलदल है जो असामयिक मृत्यु का ही शायद द्योतक है © डॉ अर्चना टंडन

इश्क़

Image
इश्क़ दवा है, इश्क़ दरिया है इश्क़ दौलत है, इश्क़ रहमत है इश्क़ तर्पण है, इश्क़ ज़रिया है इश्क़ कभी तो,  एक ज़हीन गोता है  और कभी एक,  नामुराद धोखा है डॉ अर्चना टंडन

Natures Symphony

Image
  Try to tune to the nature's symphony To avoid the life's cacophony Try to decipher the whispers of swaying leaves Dancing to tunes of the gentle breeze Try to listen to the songs of the birds To understand their joyous and sorrowful words Observe the dolphin to learn it's graceful dance For completing your tasks in a divine trance © Dr Archana Tandon

Goodbyes

Image
Goodbyes were not said Connecting strands were not broken As we slowly moved apart Yielding to the situations For the truth once seen Appeared to be a mirage The result of emotional storms And the sequele of ephemeral sensations © Dr Archana Tandon

परछाईं

Image
तुझमें देखती हूँ मैं अपनी परछाईं तेरी मुस्कान में, तेरी इच्छाशक्ति में तेरी हर उपलब्धि और उद्देश्यों में जो झंकृत कर जाती है मन के तार और याद दिलाती है एक रीले दौड़ की जहाँ सौंप कर अपना दायित्व हर खिलाड़ी अगले खिलाड़ी का सम्बल देख खुश होता है और कामना करता है कि सम्पूर्ण कर सके उसकी परछाईं हर दौड़ तन्मयता से और स्थायित्व से © डॉ अर्चना टंडन

मिट्टी की खुशबू

Image
जब भी बरसता है झमाझम सावन    मिट्टी की सोंधी खुशबू  याद दिलाती है कुछ यादें पावन वो पल जो पहली बारिश के संग थे बिताए तुम्हारे घूम जाते हैं एक चलचित्र सरीखे  आँखों के सामने हमारे मिट्टी की सुगंध और बारिश का वेग कैसे तब मन तर कर जाते थे बेसुकुनियत से घिरे हम बारिश में सुकुनियत के हिलोरे कैसे खाते थे याद है तुम्हें कि चाय की चुस्कियां भी हमने कैसे भीगते हुए ही लीं थीं और बचपन के पलों को याद कर सहर्ष फुगड़ी भी खेली थी तब से अगर हर साल मुझे सावन का इंतज़ार रहता है  तो सिर्फ उस सोंधी मिट्टी की खुशबू से जुड़ी यादों की खातिर क्योंकि शायद आज भी वो सोंधी खुशबू बचपन की यादें और  भीगते हुए तुम्हारी महक की चाहत का एहसास कराती है ©डॉ अर्चना टंडन  

The echos of ruins

Image
The broken thick walls represented the glorious bygone era Speaking silently of the then existent civilisations and the diaspora The caricatures on the wall had many stories to elucidate O f the grandeur and the splendour of the princely state Watching the strong walls and their dilapidated condition One could easily come to the logical conclusion That every existing thing is perishable on this earth With passage of time each yields to the nature's wrath And then is born a saviour to rewrite the story Defly visualising the past he extracts from the archives the mystery He works round the clock on the ormental aspects of the ruins  Visualises, reconstructs the palace to return it's grandeur from that what remains A magnificient hotel is created from the ruins, bustling with public activity As a palace from the past regains it's imperial glory Dr Archana Tandon

भूख

Image
  मांगने को मजबूर करती है एक भूख छीनकर समेटकर निपटाई जाती है दूसरी भूख मेहनतकश मेहनत कर पूरी करता है अपनी भूख वहीं सीनाजोरी और रुतबे से पूर्ण करता है बदमाश अपनी भूख झगड़ों और युद्ध का भी परिणाम है भूख तो परिवार विस्तार बिना आय के स्रोत का फल भी है भूख सबसे दुखद है आसरे, सहारे, दुसराहट की आस लगाए बेसहारा अकेले पड़ गए वृद्धजनों की भूख एवं हड्डी का ढाँचा बने  कूड़े के ढेर में भोजन तलाशती भूख भीख मत देना कभी किसी सक्षम को उनका इंतज़ाम तो करना कोई गुर सिखा कर  कभी भी अवसर मिले तो ख्याल करना भूख से बेहाल बच्चों  और जर्जर पड़ चुके शरीरों का  और आंदोलन छेड़ देना  उनकी भूख मिटाने की खातिर © डॉ अर्चना टंडन

बोलती आँखें

Image
तु म्हारी आंखों में झलकता था वो सब कुछ जिसकी मुझे युगों से तलाश थी तुम इसे कोरी कल्पना कह कर टाल सकते हो पर क्या कभी इन भावनाओं को समझ पाओगे स्थिरता का एहसास जब टपकता था इन अधखुली आँखों से तो ठहराव लिए असमंजस जैसे  ढूँढता था कुछ संवेदना भी भरपूर उभर कर आती थी इनमें  और दर्द भी झलकता था  जो क्षणिक ही रहता था  और फिर ओझल हो जाता था  तुम्हारी मुस्कुराहट के पीछे कहीं इनकी समझ की गहराई आकृष्ट कर झकझोर जाती थी मुझे और आलिंगनबद्ध कर  सुकून भी बेहिसाब पहुंचा जाया करती थी आज फिर मुझे उन गहराइयों में उतर खोने का मन है चक्रवात के चक्रव्यूहों में तुम्हें खोजने का मन है © डॉ अर्चना टंडन

Awaiting the Dawn

Image
As we await the dawn When none of us Will become deadly Corona's pawn The day when the world Will be free from boundations Of living in the confines Of many a limitations To dance once again To the tunes of life And enjoy the fragrances Brought in by the morning bright We join our hands to pray to thee Hoping that you will repond to our plea ©Dr Archana Tandon