पुनर्जन्म
शोला मत रक्खा करो सीने में दबा कर
लावा बन जाएगा और फिर जो फूटेगा
तो तबाही ही तबाही मचाएगा
जलने दो शोलों को
दहकने दो, राख बनने दो उन्हें
राख होंगे तो पुनर्जन्म होगा
और पुनर्जन्म होगा तो
नया अवतार और खूबसूरत होगा !!
तो तबाही ही तबाही मचाएगा
जलने दो शोलों को
दहकने दो, राख बनने दो उन्हें
राख होंगे तो पुनर्जन्म होगा
और पुनर्जन्म होगा तो
नया अवतार और खूबसूरत होगा !!
डॉ अर्चना टंडन
Comments