Posts

Showing posts from December, 2017

क्षितिज के करीब !!

Image
आज ज़िन्दगी को कुछ और करीब से देखा अस्तित्व को अपने कुछ और पहचाना ज़िन्दगी दूसरों से कहाँ, खुद से है खुद को आगोश में भर वीरानों में भी खुद को ही तलाशने से है दूसरे मजबूर और बंधे हैं अपने दायरों में तुम क्यों सीमित करो दायरा अपना जिस्म के जुड़ाव हैं और उससे जुड़े कष्ट है आत्मा तो आज़ाद है जिंदगी तो केवल नाटक है एक जहाँ दिखावा है, मुखौटे हैं, आवरण हैं, रण हैं, तरीके हैं बिना अपना पराया समझे सीखकर पार लगने के डॉ अर्चना टंडन 

आगमन वानप्रस्थ का

Image
आज वो कुछ जुदा से थे खफा तो नहीं पर हाँ  कुछ खामोश से थे शीर्षस्थ हो के भी  कुछ अपदस्त से थे जो हमेशा प्रतीत हुए मदमस्त से न जाने आज क्यों वो अपनी चिरपरिचित अदा को कह अलविदा दुनिया के शोर के बीच कुछ गुमसुम से थे शायद ये ज़मीर बेच मेल मिलाप का सलीका रंगरोगन में लिपटा किन्तु  कालिख लिए अंतर्मन को दर्शाता चेहरा अस्मत बेच उस पर चढ़ा रुआब शानोशौकत का आलम देख  उसकी असलितत पहचान वो अंदर से कहीं दहल गए थे सांसारिकता के इस भीषण रूप को आत्मसात न कर पाने के बोध से बिना किसी दुर्भाव से साँसारिक जुड़ाव से मुक्त हो आत्मबल के बोध से घिरे खुद को तृप्त पा रहे थे  डॉ अर्चना टंडन 

निचोड़

Image
आज की रचना (समर्पित हमारे मेडिकल कॉलेज के Batch Reunion को)   परवान चढ़ा सठियाना तो फिर बचपन में पहुँच गए हम यादों में खो कर फिर मुस्कुरा दिए हम ये मुस्कान बिन मकसद थी सबको मोहती ये अंतर्मन की थी सम्मोहन का दायरा विशाल था,  दिशाहीन नहीं अपितु एक फैलाव था  प्रेम का, उपासना का, शुक्राने का तुम्हारे मेरे एकाकी अस्तित्व का तुम्हारी मेरी आराधना का, अर्चना का अनुभूति का, तृप्ति का, मुक्ति का एहसास लिए जीवन का सार था डॉ अर्चना टंडन 

पुनर्जन्म

Image
शोला मत रक्खा करो सीने में दबा कर लावा बन जाएगा और फिर जो फूटेगा तो तबाही ही तबाही मचाएगा जलने दो शोलों को दहकने दो, राख बनने दो उन्हें राख होंगे तो पुनर्जन्म होगा और पुनर्जन्म होगा तो नया अवतार और खूबसूरत होगा !! डॉ अर्चना टंडन 

Truth

Image
Does truth exist Or is it that  The only truth is Existence of ambiguity ? What is true today  Becomes false tomorrow  And what was non existent yesterday Comes into existence today to perish tomorrow Is truth as temporary  As a fad Or is it as permanent as God ? God the goodness in you and me God the "our own truth" in you and me God the honesty in you and me God the survivor in you and me Dr Archana Tandon

गुनगुनाता अंतर्मन

Image
मेरी ख़ामोशी उनकी ख़ामोशी  से बातें करती है उनके अधरों पे आए अनकहे बोलों से दिल की तड़पन कुछ कम होती है मुस्कुराहट से इज़हार होता है  इक तराना स्वरुप लेता है  और फ़साना बन खामोशी को कहीं चीरता है  आलिंगन आगोश  की चाह को  नैनों की बौछार भिगोती है  अतृप्त मन अन्दर कहीं फिर आत्मा को टटोलता है  और  एकाकी अंतर्मन  एक बार फिर अपने में मस्त हो  श्रावणी झूला झूल गीत एक नया गुनगुनाता है  डॉ अर्चना टंडन 

वजूद

Image
ऐसे भी हैं कुछ वजूद कि वजूद है उनका तो कश्मकश है तीर से भरा उनका हर तरकश है मिटटी बनने से पहले बादशाहत की तमन्ना नहीं बस दुनिया से जालसाजी हटाने की अकुलाहट है माना कि मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है तंज़ भी बरसते हैं कि मक़सद दिशाहीन है पर रुकता नहीं है सैलाब उनका क्योंकि लावा उनके अंदर का भले ही आकारहीन हो धरती के अंदर होने वाली खलबली का द्योतक है वसुंधरा की काया पर मानवीय प्रहार द्वारा परिलक्षित हर असंतुलन का पूरक है डॉ अर्चना टंडन 

Evolution of Emotions

Image
It was in higher secondary When Mills and Boon did cast its spell Of an imaginary love, Into which we didn’t have the courage to delve Tall Dark and Handsome Were the criteria then Not many could fit The criteria well Those that did fit in the description Usually did not match our imaginary vision Studies being then the top priority We dived into it to get rid of this insanity We cleared the PMT in first attempt flashily And looked towards the future anxiously ​​First and second years Were lost in acclimatization The third year marked The re-emergence of hormonal emotions   Coyly the dreamy ones Expectantly gazed at the other gender As they bunked clinical postings And hither and thither they wandered Some found their heart throbs When confronted with proposals And some lost them Courtesy, orthodox societal circles Friendships were enjoyable Relationships out of question For studies remained a priority...