MY SPEECH ON WORLD MENTAL DAY ----UNDERSTANDING MENTAL ILLNESS AND HOW TO TAKE CARE OF THOSE INFLICTED WITH IT
प्रत्येक वर्ष 10 अक्टूबर विश्व मानसिक दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर ,सामजिक संगठनों का ; भौतिक वाद की इस भाग दौड़ में बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीरता से विचार करना आवश्यक हो गया है। हमें विकास की गति को बनाये रखने के लिए मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के कारणों की पहचान कर यथा संभव कदम उठाने होंगे।साथ ही विकृत मानसिक स्थितियों के शिकार व्यक्तियों के उपचार के लिए किये गए प्रयत्नों को एक आन्दोलन का रूप देते हुए कदम उठाने होंगे ताकि मानव सभ्यता की उन्नति मानव समाज के लिए अभिशाप बन कर न रह जाये।र पर सम्पूर्ण विश्व के देशों की सरकारों का
इस वर्ष WORLD MENTAL DAY Schitzophrenia के साथ
कैसे सामान्य जीवन व्यतीत करें इस विषय को समर्पित है .
कैसे सामान्य जीवन व्यतीत करें इस विषय को समर्पित है .
Comments