आज फिर चंद शेर गरजे
Why Do I Write " Sher Garje " . It so happened that during our Annual CME last Sunday as I went on to deliver my Welcome Address I had to quote a "Sher " in urdu . Sher is a couplet and I said I welcome you all with a sher . In the audience was sitting a 5-6 yr old child with his doctor mother ;who was surprised and out came a few words from him " Sher ... kahan sher he uttered " as Sher in hindi means Lion and everyone burst out laughing :)
मदिरालय में मय को तरसी
शिवालय में शिव को
प्रीत जो तुझ संग मीरा लगा बैठी
तो तर गई जीवन भर को
सब्र कि सीमा नहीं होती
मदिरालय में मय को तरसी
शिवालय में शिव को
प्रीत जो तुझ संग मीरा लगा बैठी
तो तर गई जीवन भर को
सब्र कि सीमा नहीं होती
ये तो इम्तिहान है ईश्वर प्रदत्त
मेरा मुझ पर और तुम्हारा तुम पर
कि बिना टूटे बिना बिखरे
मंजिलों को पाना है
अपनों से शिकायत न रख
अपने से भी न रख
उम्मीद और कर्म की सीमा तय करते हुए
शिकायत और नाउम्मीदी को परे रख
तलब जो खुदा की है तो फिर क्या डर
है खुदा जो साथ मेरे तो भटकना न पड़ेगा दर बदर
न चलना ही सीखा न दौड़ना ही आया
हमें तो ऐ दोस्त बस गुज़रना ही भाया
मुस्कुरा कर दुःख घट जाते हैं ऐ दोस्त
नज़रों का क्या आज हमें तकती हैं कल तुम्हें
खुशियों के बांटने को क़र्ज़ न समझ ऐ दोस्त
ये तो वो नियामत है जो खुदा ने तुझे बख्शी है
अर्चना टंडन
Comments
I didnt see it yesterday...
Chalo...pics not opened yet..
Pics not opened yet...
Again trying for the 2nd time...dont know wgich gets sent and which doesnt