Good Leaders don't lead the public but are those who are led by the public !!!
नेता कैसा हो ?
जो ये न समझे कि वो सर्वज्ञाता है बल्कि ये समझे कि सभी को बहुत कुछ आता है
ये मेरा नहीं टॉप बिज़नस स्कूलों और न्यूरोलॉजिकल रिसर्च संस्थानोंओं का निष्कर्ष है
कि एक अच्छा नेता अपने में समझ पैदा करता है दूसरों की काबिलियत पहचानने की
दूसरों की काबिलियत जान कर पहचान कर इस्तेमाल कर वो अपना दायरा बढाता है
लीडर अभिमान छोड़ ; अवसर ,समाधान और खतरों और अपेक्षाओ के परे जा सबमे एक विश्वास पैदा करता है
वो एक पारदर्शी माहौल का निर्माण करता है जहाँ सब एक दूसरे पर विश्वास कर सकते हैं
यही पारदर्शिता प्रतिद्वान्तिता को पीछे छोड़ एक लीडर की ताकत दर्शाती है
यह समझ कि उसकी शक्ति सब की ताकत में ही है न की उसकी शक्ति ही सब की ताकत की वजह है
एक अछे नेता की पहचान कराती है और उसके लिए एक मजबूत आधार बनाती है
ऐसा नेता किसी भी अवार्ड फंक्शन में एक इंसान को नहीं टीम एफर्ट को अवार्ड देता है ..
वो न तो कभी सहारा देता है न बचाव करता है पर सब में आत्म विश्वास पैदा कर ; समस्याओ का समाधान कराता है
ऐसा नेता कभी ये नहीं दर्शाता कि उसने कुछ किया बल्कि हर उपलब्धि की श्रेय वो हर एक मेम्बर को ही देता है
We all belong to one of the highly educated and respected class of the society so let us all give a thought .
We wish our leaders all the best !! We also are with them for all the good projects and causes .
Comments