Posts

Showing posts from November, 2014

FATE OF WOMEN COURTESY PROPOSED MTP BILL

Image
Here is a poem to describe the plight of a female who landed up with perforation and intestines pulled out of it by some unqualified person . I lay there bleeding  With my relatives pleading  Medical help was needed  As the old MTP bill was super seeded  By the new drafted MTP Act  Which was the Government's pact  The doctors said the nurse had failed to assess  The duration of pregnancy and had made a mess  As I had missed just one period  And the nurse was not experienced  She missed that I was three months pregnant  So she left me to bleed with all the remnants  My intestines too had been pulled out  Which the nurse knew nothing about  The doctors shifted me to the OT  To proceed with their duty  They did everything to save my life  And I was relieved of my strife The doctor announced that I had lost a few inches of my intestine  In ...

Good Leaders don't lead the public but are those who are led by the public !!!

नेता कैसा हो ? जो ये न समझे कि वो सर्वज्ञाता  है बल्कि ये समझे कि सभी को बहुत कुछ आता है ये मेरा नहीं टॉप बिज़नस स्कूलों और न्यूरोलॉजिकल रिसर्च संस्थानोंओं का निष्कर्ष  है कि एक अच्छा नेता अपने में समझ पैदा करता है दूसरों की काबिलियत पहचानने की दूसरों की काबिलियत जान  कर पहचान कर इस्तेमाल कर वो अपना दायरा बढाता है लीडर अभिमान छोड़ ; अवसर ,समाधान और खतरों और अपेक्षाओ के परे जा  सबमे एक विश्वास पैदा  करता है वो एक पारदर्शी माहौल का निर्माण करता है जहाँ सब एक दूसरे पर विश्वास कर सकते हैं यही पारदर्शिता  प्रतिद्वान्तिता को पीछे छोड़ एक  लीडर की ताकत दर्शाती है  यह समझ कि उसकी शक्ति  सब की ताकत में ही  है न की उसकी शक्ति ही सब की ताकत  की वजह है एक अछे नेता की पहचान कराती है और उसके लिए एक मजबूत आधार बनाती है ऐसा नेता किसी भी  अवार्ड फंक्शन में  एक इंसान को नहीं टीम एफर्ट को अवार्ड  देता है .. वो न तो कभी सहारा देता है न बचाव करता है पर सब में आत्म  विश्वास पैदा कर ; समस्याओ का समाधान कराता  है ऐसा नेता...

चंद शेर

Image
तूने जो की बेवफाई तो मेरे खुदा ने ही की खुदाई वो हमेशा साथ रहा मेरे और महसूस न होने दी  मुझे फिर कभी तन्हाई  ********** ज़िन्दगी बीतती गई तजुर्बे भी होते गए दर्द भी मिले दुआ भी मिली हर नए दर्द ने पुराना दर्द भुलाया जब किसी की दुआ ने अपना रंग दिखलाया ********** आज हंसने का मन नहीं था न ही गाने गुनगुनाने का था पर माँ ने जो पुछा कि सब ठीक ठाक तो है ? तो ठहाका लगा के कहना पड़ा नहीं है ज़िन्दगी में कुछ भी स्लेटी तुम्हे कैसे बताऊँ कितने मजे में है तुम्हारी बेटी ********** ये दुनिया है बड़ी ही गज़ब    यहाँ नहीं है ज़रुरत   माचिस की दोस्तों  यहाँ तो माचिस नहीं आदमी ही काफी है  आदमी को जलाने के लिए  ********** मंदिर गई थी ईश्वर पूजने फूलों की चादर देख लगा एक बेजान पत्थर को जिलाने के लिए कितने जीवित फूलों का क़त्ल हुआ ********** एक घंटा बजाने वाली घडी खरीदी शौक से हमारे वो दीवार पर टंगी हर घंटे वो घंटा बजाती थी दिन में कभी न एहसास वो हमें वक़्त का कराती थी पर रात को जब ह...

उसकी लेखनी की महिमा

Image
This poem is dedicated to a colleague of mine who is a very sensitive human being with an awesome power to write and express Dr Jasmine Mehta . उसकी कलम जो उठीं तो मानो  नदियाँ  उफन पड़ी और उसके मुंह से गीत जो फूटे तो श्रीकृष्ण की बंसी भी  थम गई पर जब  कलम थमी तो धुआंधार  झरते झरने सूख गए  और उसके होंठ जो कंपकंपा के रह गए तो युगों युगों के गीत थम गए  अर्चना टंडन