देवलोक की स्थापना
अंदर के राक्षस को मार
ईश्वरीय राज्य स्थापित कर ऐ इंसान
ईश्वर नहीं हुआ कभी स्थापित
मार काट कर रे नादान
तुम भक्षक बन जो थोपोगे
फरमान अपना ओ हैवान
जुदा हो तुमसे ही तुम्हारे
न्याय की गुहार लगाएंगे सब गुलफ़ाम
मार काट रोकने अवतरित होगा
देवत्व जगाकर हर इंसान
न्यायोचित राक्षस विनाश कर
धरती को मिलेगा अविलंब ये वरदान
अर्चना टंडन
Comments