Posts

Showing posts from May, 2017

राहे- रूह

Image
सांसारिक भूल भुलैया देती है एक स्वरूप  हर आत्मा को इंसान की क्या औकात जो छुपा सके प्रत्यक्ष को ? वजह कहाँ होती है ? इस छुपन छुपाई के खेल में ये तो प्रसाद हैं, आशीर्वाद है, अनुकम्पा है,इक राह है या यूँ कहें कि ये राह में आने वाले ठहराव  विद्यालय हैं, आश्रय हैं,  ओट के  द्योतक हैं हर विचरते प्राणी के लिए ताकि पहुँच सके वो सुरक्षित उस राह से गंतव्य तक बस गंतव्य को पहचानने की देर है डॉ अर्चना टंडन