Posts

Showing posts from May, 2016

उद् घोषणा

Image
इक आह ही तो निकली थी           टूट कर तो नहीं बिखरा था न वो इक मोती ही तो टपका था धाराओं में तो नहीं बहा था न वो सहम कर छलका ही था बिखरा तो नहीं था न वो जिसे तुम आह समझ बैठे वो तो सिर्फ एक उद् घोषणा थी अंतर्द्वंद पर उसके विजय की कोलाहल के थमने की अन्धकार के रोशनी से रिश्ते की और अंतहीन शुरुआत थी फिर एक नए सफ़र की अर्चना टंडन

आशीर्वाद

Image
ये खेल एहसासों का सुलगते बिखरते ख्वाबों का उलझते सुलझते सवालों का फैलकर कर  सिमटे अरमानों का इम्तिहान है फखत एक तेरे मेरे परिपेक्ष्य का तेरी मेरी उलझनों का सिमटे सकुचे जोश का तेज़ होकर थमीं चंद साँसों का पर शायद इसे इम्तिहान कहना ठीक न होगा ये तो जवाब है हमारे हर इक प्रश्न का वरदान है इक आशीर्वाद है जिसे हमने भोगा और जिया है अर्चना टंडन

CONTINUE SINGING YOUR SONG FORGIVING YOUR OWN AND OTHER'S DEMONS

Image
Should we trust people or for that matter anybody you or I link up with in this race of life ? Remember we are individuals ; inspite of being part of a society , we have a separate existence too . A society is nothing but a conglomerate of individuals with their own existence , rights and duties . All individuals have an equal right to the society. Society perishes if each individual fights for his/her rights and forgets his/her duties and vice versa that is if the individual follows his duties but the society questions the rights of an individual or sidelines the rights of an individual .There lies the delicate balance which should be looked into and taken care of for a stable society and mentally and physically healthy individual .  For existence of an individual and for building a healthy society faith is the most required component . Believe in all .Faith is a big thing . Whatever anyone says or does has reasons best known to them .One should always believe in others...

तलाश

Image
मैं खुद से छिटक के दूर जा गिरी शायद एक नए खुद की तलाश में फिर बुनना चाहा था अपना एक नया वजूद शुरू हुआ था बुनना  एक नया ताना बाना ढालना हुआ था खुद का एक नए स्वरुप में बहुत सराहा गया था मेरा ये नया रूप कोई कमी नहीं थी मेरे इस नए रूप में संभावनाएं ,प्रशंसाएं , जागरूकता और संवेदनशीलता सभी कुछ तो था यहाँ फिर क्या था जो अंदर कहीं मुझे कुरेद रहा था भूलभुलैया का एहसास करा रहा था खोजा तो पाया  कि खुद को तो वहीँ छोड़ आई थी जहां से एक नई राह पकड़ी थी एक साथ मिला था जिसने मेरे वजूद से मेरा परिचय करवाया था भयावह था यहाँ का शून्य और इस शून्य का शोर मुझे वापस जाना था वहीँ ,उसी चौराहे पर जहाँ से ये राह पकड़ी थी अपने आप को समेटा और चल दी वहीँ एकांत की तलाश में खुद को पाने जहाँ खुद के जैसे ही एक शख्स से मुलाक़ात हुई थी