Posts

Showing posts from February, 2016

ये देश है मेरा

Image
गलियारों से निकलो चौराहों से निकलो देश प्रदेश के व्यवधानों से उभरो  इन सीमाओं और सीमान्त के अंगारों से निकलो मानवता को सर्वोपरि मान सेवाभाव का परचम लहराओ ये आँगन  है  मेरा  इस साम्राज्य का हर चौराहा है  मेरा  सीमान्त की परिभाषा में कैसे सिमटूँ मैं जब सारा जग ही है मेरा  हर आँगन हर चौराहे  की पहचान बनानी है  प्रदेश की सीमाओं को भी हटाना है देश प्रदेश का भेद भाव मिटा सीमांतों से परे निकल संसार को आगे बढ़ाना है -- डॉ अर्चना टंडन