Posts

फैसला तेरा

Image
  भूकंप और युद्ध की तस्वीर एक सी जमींदोज होती इमारतें  घायलों और लाशों के अंबार हमला करनेवाले ही मददगार संतुलन कायम करनेवाला तू सिपहसालार खेल तेरा अजब है  पर दुरुस्त तेरा सबब है। - अर्चना

नज़रिया

Image
भगवान न करे कभी मेरी किस्मत तुम्हारी किस्मत से बदल जाए तो क्या मैं फिर भी तुम्हें गलत कह पाऊंगी तुम्हारी जिंदगी की दास्तान  शायद तुमसे वो करवाती हो जो तुम मेरे चोले में न करना चाहो वो दर्द वो चीख वो गुस्सा  सब दर्शा देता है तुमने जो जुल्म झेला है  दुनिया की आखों से परे मैं तुम्हारे किरदार की हंसी न उड़ाऊंगी  न उड़ती देख सकूंगी क्योंकि मैं  चोला बदल समझना जानती हूं ये संसार चलायमान है धुरी पे  उसकी मर्जी से जहां हम तुम तो बस कठपुतली हैं  फिर कृत्य कैसा और किसके द्वारा कल शायद मेरे रास्ते पर तुम चलो और मैं तुम्हारे पर चलने को मजबूर तो क्या मैं तुम्हारा मजाक उड़ा पाऊंगी? डॉ अर्चना टंडन

रुद्राभिषेक

Image
यथार्थ तुम विश्वास तुम  तुम निरंतरता का एहसास हो वंशानुगत परिकल्पनाओं के संचालक तुम पिनाकी का संरक्षक स्वरूप हो प्रेम की एक अभिकल्पना तुम तुम कालांतर का दोहराव हो मनमोहनी भाव भंगिमाओं से अभिभूत करते तुम एक आत्मिक ठहराव का विस्तार हो हर हृदय बसे आराध्य का प्रतिरूप तुम तुम सम्मोहन का एक प्रकार हो अद्वितीय राशि का प्रतिफल तुम तुम बल, बुद्धि और शक्ति का समायोजन हो संबंधों में प्रगाढ़ता के स्रोत तुम तुम संगठित शक्ति की मीमांसा हो स्वप्नलोक में विचर मुस्कुराते तुम एक चित्ताकर्षक दैहिक आकार हो विद्यमान संरचनाओं के परे जा तुम एक नया अपना कथानक रचना चौदह लोकों के परे जा तुम रुद्र  अर्जुन सा संतुलित पंद्रहवां लोक गढ़ना डॉ अर्चना टंडन

Har Ki Dun Trek

Image
The journey began on 11th Oct 2022 for Har ki Dun Trek. We were supposed to reach Mussoorie and stay there overnight.  It was a train journey by Naini-Doon Express by chair car and we reached Dehradun in 4hrs. From there we proceeded to Mussoorie where we were supposed to meet others who were coming in for the trek from Indore, Pune, Bilaspur, Bhopal and Gumkhal. We were 10 of us, out of which 6 of us were batchmates, all  senior citizens, with ages 62yrs and above. The excitement was brewing high though apprehensions too were growing for it was a moderately difficult trek of 27 km up and 27 km down, a total of 54 km. We were supposed to reach the base of Swargrohini and reach an altitude of 11700 ft. Understanding my capabilities we had asked beforehand, for an extra porter (in addition to the offloading of 10 kg luggage which was included in the package) to carry our day pack and to guide us back in case we were unable to complete and felt the need to terminate the trek at any point 

खुदकुशी क्यूं

Image
  न खत्म करो  इस बहुमूल्य आवरण को न हताश हो न निराश हो जिस जाल ने  फंसा रक्खा है तुम्हें काटकर उसको जो देखोगे चहूं ओर तो पाओगे आयाम हैं बहुत  हर विधा के और बदलना  इनका स्वरूप है खोज में जो निकलोगे तो विराट इस प्रकृति के इंद्रधनुषीय रंगों में  खो कर रह जाओगे पाओगे कुछ या नहीं ये तो नहीं कह सकती क्योंकि पाना क्या और खोना क्या क्योंकि सब कुछ तो इस विराटता में अल्पकालिक ही है आधार होते हुए भी आधारहीन है तो फिर खोज किसकी क्योंकि खोजने को कुछ है ही नहीं जो है वो प्रत्यक्ष है उसे स्वीकार जो  बुनोगे ताना बाना और अपने रंगों से रंगोगे आसमान अपना तो कई जनम  इस जनम में ही जी जाओगे नहीं रहेगी फिर  कई जन्मों की ख्वाहिश पंच तत्व में विलीन हो तब तुम चिरकालिक पूर्णविराम पा जाओगे डॉ अर्चना टंडन

कलमकारी

Image
  कलम तेरी जो सत्य मजबूती से बयाँ कर सके राजनीतिक दबाव को परे हटा यथार्थ संवेदना पूर्वक लिख सके बिना झुके गंभीर सामाजिक मुद्दों की पूर्णता दर्शा सके तो समझ लेना ज़मीर को ज़िंदा रख तू आज भी स्वछंन्द है आज़ाद है डॉ अर्चना टंडन

देवलोक की स्थापना

Image
देवलोक अंदर के राक्षस को मार ईश्वरीय राज्य स्थापित कर ऐ इंसान ईश्वर नहीं हुआ कभी स्थापित  मार काट कर रे नादान तुम भक्षक बन जो थोपोगे फरमान अपना ओ हैवान जुदा हो तुमसे ही तुम्हारे न्याय की गुहार लगाएंगे सब गुलफ़ाम मार काट रोकने अवतरित होगा देवत्व जगाकर हर इंसान न्यायोचित राक्षस विनाश कर धरती को मिलेगा अविलंब ये वरदान अर्चना टंडन

Traversing Circuit Lahaul Spiti

Image
 Tour lasted from 15th June to 26th June 2022 Day - 1, 15th June 2022 - Over to Chandigarh from Moradabad Distance- 348 km, altitude 321 m I took a train from Moradabad to Chandigarh which took about 6 hours. Checked into CRPF Officers Mess courtesy my batchmate Dr Hanspal, who was also the organiser of the trip for the batch. After dinner retired excitedly all prepared for the Lahaul Spiti trip the next day when we would be proceeding to our first stop the picturesque Narkanda.

जीने की कला

Image
  रहना है मुक्त बंधनों के बंधन में रह कर उड़ना है उन्मुक्त जड़ों से जुड़कर आज़ादी ढूंढनी है साँसारिकता के सागर में  गोता लगाकर प्यास बुझानी है खुद में ही रम कर वो जब साक्षात  है तुझमें प्यारे तो डर त्यज उड़ान भर विचरण कर कृतज्ञ होकर -अर्चना टंडन

War

Image
Nature's way of control Becomes obvious as man fights man If balance is the ultimate goal Positivity will ultimately rule, be assured We are no one to judge the fighting sides They have been put to a task By none other than the supreme, as it decides For dousing the vicious universal tides No-one wins and none loses As puppets dance to the tunes of Almighty Attackers and defenders just play a role In it's creational dramas mighty Just as jungles are considered healthy If termites inhabit it to maintain the food chain Forces of two kinds exist  To counter each other and let nature reign ©Dr Archana Tandon

Birding At Keoladeo Bird Sanctuary Bharatpur

Image
This manmade park is a 29 km 2  (11 sq mi) reserve and is a mosaic of dry grasslands, woodlands, woodland swamps and wetlands. It is said to house 375 species of birds; 200 migratory birds from all over the world, 100 birds which migrate from within the country and 75-100 local birds. The history Closest International airport is Delhi-184 Km. It is well connected by rail and road. The map  We visited the Keoladeo National Park from 17th to 21st January 2022. To our bad luck whole of 18th, 19th and pre lunch 20th were foggy, cloudy and extremely cold. Had booked the tourist Lodge in advance so did not cancel. Did manage to get a few good shots though, thanks to the camera. From Moradabad we opted for the route via Dasna onto Eastern Peripheral Expressway and then State expressway bypassing Mathura though this route is 100 km longer than via Aligarh; as former is a expressway and latter single lane road. Rajasthan Tourism is fair enough with bookings on-line. Staying inside gives one a w