Posts

Showing posts from February, 2023

रुद्राभिषेक

Image
यथार्थ तुम विश्वास तुम  तुम निरंतरता का एहसास हो वंशानुगत परिकल्पनाओं के संचालक तुम पिनाकी का संरक्षक स्वरूप हो प्रेम की एक अभिकल्पना तुम तुम कालांतर का दोहराव हो मनमोहनी भाव भंगिमाओं से अभिभूत करते तुम एक आत्मिक ठहराव का विस्तार हो हर हृदय बसे आराध्य का प्रतिरूप तुम तुम सम्मोहन का एक प्रकार हो अद्वितीय राशि का प्रतिफल तुम तुम बल, बुद्धि और शक्ति का समायोजन हो संबंधों में प्रगाढ़ता के स्रोत तुम तुम संगठित शक्ति की मीमांसा हो स्वप्नलोक में विचर मुस्कुराते तुम एक चित्ताकर्षक दैहिक आकार हो विद्यमान संरचनाओं के परे जा तुम एक नया अपना कथानक रचना चौदह लोकों के परे जा तुम रुद्र  अर्जुन सा संतुलित पंद्रहवां लोक गढ़ना डॉ अर्चना टंडन