Posts

Showing posts from 2023

फैसला तेरा

Image
  भूकंप और युद्ध की तस्वीर एक सी जमींदोज होती इमारतें  घायलों और लाशों के अंबार हमला करनेवाले ही मददगार संतुलन कायम करनेवाला तू सिपहसालार खेल तेरा अजब है  पर दुरुस्त तेरा सबब है। - अर्चना

नज़रिया

Image
भगवान न करे कभी मेरी किस्मत तुम्हारी किस्मत से बदल जाए तो क्या मैं फिर भी तुम्हें गलत कह पाऊंगी तुम्हारी जिंदगी की दास्तान  शायद तुमसे वो करवाती हो जो तुम मेरे चोले में न करना चाहो वो दर्द वो चीख वो गुस्सा  सब दर्शा देता है तुमने जो जुल्म झेला है  दुनिया की आखों से परे मैं तुम्हारे किरदार की हंसी न उड़ाऊंगी  न उड़ती देख सकूंगी क्योंकि मैं  चोला बदल समझना जानती हूं ये संसार चलायमान है धुरी पे  उसकी मर्जी से जहां हम तुम तो बस कठपुतली हैं  फिर कृत्य कैसा और किसके द्वारा कल शायद मेरे रास्ते पर तुम चलो और मैं तुम्हारे पर चलने को मजबूर तो क्या मैं तुम्हारा मजाक उड़ा पाऊंगी? डॉ अर्चना टंडन

रुद्राभिषेक

Image
यथार्थ तुम विश्वास तुम  तुम निरंतरता का एहसास हो वंशानुगत परिकल्पनाओं के संचालक तुम पिनाकी का संरक्षक स्वरूप हो प्रेम की एक अभिकल्पना तुम तुम कालांतर का दोहराव हो मनमोहनी भाव भंगिमाओं से अभिभूत करते तुम एक आत्मिक ठहराव का विस्तार हो हर हृदय बसे आराध्य का प्रतिरूप तुम तुम सम्मोहन का एक प्रकार हो अद्वितीय राशि का प्रतिफल तुम तुम बल, बुद्धि और शक्ति का समायोजन हो संबंधों में प्रगाढ़ता के स्रोत तुम तुम संगठित शक्ति की मीमांसा हो स्वप्नलोक में विचर मुस्कुराते तुम एक चित्ताकर्षक दैहिक आकार हो विद्यमान संरचनाओं के परे जा तुम एक नया अपना कथानक रचना चौदह लोकों के परे जा तुम रुद्र  अर्जुन सा संतुलित पंद्रहवां लोक गढ़ना डॉ अर्चना टंडन