Posts

Showing posts from December, 2016

सूफियाना होना

Image
महसूस करा तो उम्र सालों में गुजरी न महसूस करा तो सूफीयाना बन सुलझी   दास्तान थी वो एक अनवरत सफ़र की पहेली थी एक जो उलझी थी आकार उसका, न तो था सीधा न ही टेढ़ा और था भी पूरा सांसारिकता सा उलझा उस सफ़र का फैलाव देख घबराई थी गुत्थम-गुत्था, समेटा-समेटी से पथराई थी हर पल बदलते हालात और उस पर तकती हुई आँखों के सवालात एहसास कराते थे एक अंतहीन सफ़र के आगाज़ का गुज़रते हुए सालों के तेजी से गुज़र जाने का अपने ही अंदाज़ में संभलती संभालती   विघटित होने से बचती चलती रही इस वेश का परिदृश्य समझने के वास्ते तलाशती हुई सैकड़ों रास्ते जो ठहराव दे सके इस अंतहीन सफ़र को सार्थक बना सके तेरे दिए इस परिवेश को जाने कब अंदाज़ सूफियाना हो चला बदलाव के साथ ठहराव सा भी आ गया सांसारिक मृगमरीचिका अब नहीं उलझाती थी भागती हुई उम्र भी अब नहीं डराती थी पलों और वर्षों का तो जैसे एहसास ही ख़त्म हो गया था उलझी पहेली का सुलझा स्वरुप जाने कब अवतरित हुआ था डॉ अर्चना टंडन 

Celebrating demise in life and in Death

Image
Keep moving, keep dreaming Keep flowing, for that is life  If stuck in the marshes of dreariness Momentum yours, you ought to find  Have we come here to die or to survive Oh yes, definitely to live and survive So keep flowing and keep rejoicing As you go along, hurdles you keep conquering With the life's clock ticking  Fear of death you ought to keep surmounting Dawning of this realisation Will expose you To newer crests and troughs of  unknown sounds That are yet to be orchestrated Till crests wither and troughs rise To end up again at levelled grounds Yes, death is again inevitable Learning is never done with Rebirths are the rule  So keep enjoying life And celebrating death  Till finally you start recognising  The soulful power within you Where stillness of the ocean becomes your nature And waves of an ocean show your character As you move along the path of existence And reach the pyre  following the path of least resistance Dr Archana Tan...

खामोशी का शोर भरा दर्द

Image
शोर में भी है एक ख़ामोशी समझने की कोशिश करना कभी माँ की बडबडाहट के पीछे की ख़ामोशी विधवा की पुकार की तड़प की ख़ामोशी बलात्कारी द्वारा प्रताडित आत्मा के क्रंदन की ख़ामोशी वर्षों लाला के कर्ज के बोझ तले दबे गरीब के विद्रोह के स्वर की ख़ामोशी यहाँ उस ख़ामोशी की बात नहीं हो रही है जो शतरंज के खिलाडी की होती है उठा पटक के दावों वाली मेरा- तेरा, इसका-उसका के गुणा भाग वाली न ही उलझनों को उलझाती सुलझे हुए को उलझाने के रास्ते तलाशती ख़ामोशी की   बल्कि उस ख़ामोशी की बात हो रही है जो हर भूकंप ,हर ज़लज़ले हर दुर्घटना, हर युद्ध के बाद देखी जा सकती है   जैसी भोपाल गैस त्रासदी के बाद के शोर में थी ............... कोशिश करो कि पहचान सको इस शोर में छुपी खामोशियों को और इस खामोशी के पीछे छुपे दर्द को शांत प्रवृत्ति वाली दरिया जब जब रास्ते के पत्थरों से टकराएगी शोर, सन्नाटे को चीरता हुआ एक सन्देश देगा संदेश एक असहनीय तड़पाने वाले दर्द का ©डॉ अर्चना टंडन