सोच तेरी - मेरी
तू कहता है पैसा ही सब कुछ है मैं कहती हूँ पैसा कुछ भी नहीं पैसे से आप आदमी खरीद सकते हैं पर विश्वास नहीं पैसे से आप डिग्री खरीद सकते हैं पर ज्ञान नहीं पैसे से आप घर खरीद सकते हैं पर अंदर बसा प्यार और शान्ति नहीं पैसे से आप परखनली शिशु पैदा कर सकते हैं पर मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बच्चा नहीं तू कहता है जंग से दुनिया जीती जाती है मैं कहती हूँ प्यार से दुनिया जीती जाती है जंग से आप अप ना झ ण्डा लहरा सकते हैं पर उस जीत में अनगिनित वीरों का लहू होगा जंग से आप जीत हासिल कर सकते हैं जबरदस्ती काबिज हो सकते हैं पर वो जंग आप जीत कर भी हारते हैं क्योंकि नाम कमाने से जीत नहीं होती जीत तो नाम कमाने की वजह और तरीके से होती है नाम तो जैसे राम का हुआ...